![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh-JCjLvCAFQsirex11iOK0k578Md-2Bae6eqlEhk9nRRGFK0UshnyS83pKPsgx29bXRBsYgz_F9M5irhs0w6-raM3T6ZiSlwdk9RQtyud2sXuElCDyq0vEvblQun1UygGWpnBQ_f-UD381/s320/viewphoto.jpg)
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
- दुष्यन्त कुमार
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
- दुष्यन्त कुमार
2 comments:
amazing lines.... who's the author?
Dear Saumya
Thank a lot for visiting my Blog. I regret not putting the name of the author in the original post. But I have rectified the problem now.
The writer of this poem is:
Dushyant Kumar
Post a Comment