
कल आखिर मौसम ने मिजाज़ बदला और मोंट्रियल मैं हल्की बर्फ़बारी हुई। अभी तो इतनी ज्यादा नहीं हुई की सड़कों पैर जमा हो जाये। लेकिन कपास के फाहों की तरह आसमान से गिरती बर्फ मानो असमान से ठण्ड के गोलों से कोई आप पैर निशाना साध रहा हो। हम जैसे लोग जिनके लिए यह इस तरह का पहला मौका हो, मौसम का यह अंदाज़ देख कर जैसे मज़ा ही आ गया हो। फटाफट मैंने फोन उठाया और इक फोटो ले कर अपने ऑनलाइन दोस्तों में बाँटा। फिर तो बर्फ बरी थोडा तेज़ हो गयी। पूरा आसमान छोटे-2 बड़ते हुए फाहों से भर गया था। यह क्रम लगभग एक घंटा चला और पूरा दिन रुक-2 कर चलता ही रहा। साथ में तेज़ हवा भी चल रही थी। तापमान काफी कम होने की वज़ह से ठण्ड भी प्रचंड हो रही है। कुछ देर बाद थोड़ी बर्फ छज्जे के जंगले पर जमा हुई। नन्हे-2 बर्फ के फाहे जो कि बहुत जल्दी ही पिघल कर पानी हो गये।
स्वस्ति